Wednesday, July 4, 2018

International Yoga Day Celebration Rajasthan Prant 2018

इस वर्ष राजस्थान प्रान्त में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी नगरों में आयोजन किए गए। कुछ नगरों में इस दिन पूर्व में संचालित योग सत्रों का समापन हुआ एवं कुछ नगरों में योग दिवस का आयोजन सत्रों के बीच में ही मनाया गया। कुल 32 स्थानों पर आयोजन हुए जिनमें 7773 भाई एवं बहनों में योग दिवस के आयोजनों में सहभागिता की।

राजस्थान प्रान्त में मुख्य आयोजन भीलवाड़ा नगर का रहा जिसमें समस्त जिले में राजकीय आयोजन का दायित्व विवेकानन्द केन्द्र शाखा भीलवाड़ा को दिया गया। इस आयोजन के तहत भीलवाड़ा शहर में 4998 योग साधक योगाभ्यास के लिए प्रतापनगर मैदान में उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त गुलाबपुरा में कुल तीन आयोजनों में 650 की संख्या रही। कारोई ग्राम में 100 की संख्या रही।

जयपुर नगर में कुल 6 आयोजन हुए जिनमें वीआईपीएम में 600, शिवाजी पार्क संस्कार वर्ग में 34, मालवीय नगर संस्कार वर्ग में 22, बाल विकास कमेटी में 40, सेवासदन में 32 तथा ग्राम स्थान जमवारामगढ़ में 67 की उपस्थिति रही। कुल संख्या 795 रही। जयपुर विभाग के फुलेरा में आयुष विभाग के सहयोग से योग दिवस का आयोजन हुआ जिसमें कुल संख्या 150 रही।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा विभिन्न संस्थानों के सहयोग से 14 स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें 1160 लोगों ने सहभागिता की। मुख्य आयोजन क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी थे तथा आदर्श नगर के विवेकानन्द विस्तार में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल थीं। नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि मुख्य आयोजन में 250 बच्चों द्वारा सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन किया गया। शहीद भगत सिंह उद्यान वैशाली नगर, सी ए फाउण्डेशन कोटड़ा, राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान, तबीजी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, भारत संचार निगम लि. कार्यालय, वाणिज्य कर विभाग, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बैंक आॅफ बड़ौदा, वैशाली नगर मुख्य शाखा में विवेकानन्द केन्द्र के कार्यकर्ताओं द्वारा योगाभ्यास कराया गया। श्री जैन ने बताया कि कार्यक्रमों के आयोजन में तन्मय शर्मा, नाथूलाल जैन, रिचा शर्मा, संजीव जैन, विनीत जैन, लक्ष्मी चंद मीणा, डाॅ. भरत सिंह गहलोत, डाॅ. श्याम भूतड़ा, मनोज बीजावत एवं कुशल उपाध्याय का सहयोग रहा। अजमेर विभाग के ब्यावर एवं किशनगढ़ नगरों में भी योग के आयोजन हुए जिसमें ब्यावर में दयानगर, सत्यम पाॅलीटेक्नीक काॅलेज, आर्यभट्ट अकादमी एवं बर शहर में चार स्थानों पर आयोजन हुए जिनमें  202 की संख्या रही तथा किशनगढ़ में दो स्थानों राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ तथा सोसायटी पार्क में दो स्थानों पर आयोजन हुए जिनमें 218 की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment