Monday, February 22, 2016

पटना में परिपोषक सम्मेलन

Swami Vivekananda Jayanti 2016 patnaपरिपोषक सम्मेलन- 31 जनवरी 2016 को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती (हिन्दी तिथि के अनुसार) के अवसर पर परिपोषक सम्मेलन का आयोजन केन्द्र कार्यालय(162, पाटलिपुत्रा काॅलोनी, पटना) में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ 3 ॐ कार प्रार्थना से किया गया। "सेवा है यज्ञ कुण्ड" गीत केबाद केन्द्र परिचय और पटना में चल रही केन्द्र की गतिविधियों पर नगर प्रमुख श्री ज्ञानेश्वर शर्मा जी द्वारा प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के महासचिव मा॰ डी॰ भानुदास जी उपस्थित रहें। जिन्होंने सेवा के विषय में बताते हुए कहा कि एक-दूसरें का सुख-दुख को हम जानेगे तो सारा जग सुखी होगा और हम कभी अपने व्यक्तिगत जीवन की कामना नहीं करते है और आगे केन्द्र प्रार्थना की पंक्ति ‘जीवनेयवदादानम्’ को समझाते हुए कहा कि जीवन में जितना ग्रहण किया है उससे ज्यादा हमें देना चाहिए और दुसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए और यह भी बताया कि यज्ञ को जलना है तो आहुति देनी होगी। कार्यक्रम में कुल उपस्थिति 35 की रही। कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज कुमार जी, प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रांत साहित्य प्रमुख शिव कुमार प्रसाद सिंह जी द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment