विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी ,शाखा -रायपुर द्वारा आज दिनांक 31 जनवरी 2016 को दीनदयाल उपाद्ध्याय नगर सेक्टर -4 स्थित पासपोर्ट ऑफिस के पास दुर्गा गार्डेन,में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।
इस सामूहिक सूर्य नमस्कार में दीनदयाल उपाद्ध्याय नगर के कुल १३० वरिष्ट नागरिको एवं बच्चो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया। तथा बच्चों ने एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम में रा.स्वयं सेवक संघ के नगर प्रचारक श्री यज्ञ सिंह ने माग्दर्शन किया । उन्होंने स्वामी विवेकानन्द का कथन दोहराया कि वह ऐसे युवा चाहते थे जिनकी लोहे की मसपेसियाँ हो,फौलाद के स्नायु हो तथा वज्र जैसा मन वस् करता हो । विवेकानन्द केन्द्र के कार्यकर्ता श्री सुभाष चन्द्राकर जी ने भारत भ्रमण के दौरान बंदरो से सामना करने की कहानी सुनाकर कठिन परिस्थितियों से लड़ने की प्रेरणा दी । अंत में दीनदयाल उपाद्ध्याय नगर वार्ड की पार्षद श्रीमती मीनल चौबे का मार्गदर्शन मिला, उन्होंने बच्चो को शारीरिक श्रम एवं व्यायाम के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, बौध्हिक एवं अध्यात्मिक रूप से संपन्न होने की प्रेरणा दी।
No comments:
Post a Comment