Monday, February 22, 2016

कैंसर व हृदय रोग शिविर में हुआ 31 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण

Cancer Detection & Cardiology Medical Camp at VK BORL Hospital, Bina (M.P.)विवेकानंद केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय में 13 फरवरी 2016 को निःशुल्क कैंसर जांच एवं हृदयरोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 31 मरीजों ने लाभ लिया।
शिविर में ग्वालियर स्थित बिरला इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल रिसर्च (बीआईएमआर) की कैंसर इकाई के वरिष्ठ कैंसर शल्य विशेषज्ञ डाॅ. गौरव अग्रवाल ने मरीजों को परामर्श प्रदान कर परीक्षण किया वहीं कैंसर रोग के गंभीर परिणामों से भी परिचित कराया। शिविर में वरिष्ठ हृदयरोग विषेशज्ञ डाॅ. विनोद वलेचा ने हृदय रोगियों की जांच कर परामर्श प्रदान किया। विवेकानंद केन्द्र बीओआरएल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एस.के. तिवारी ने बताया है, कि माह के प्रत्येक दूसरे शनिवार को बिडला चिकित्सालय, ग्वालियर के सहयोग से चिकित्सालय में निःशुल्क कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। शनिवार को आयोजित किए गए शिविर में 6 मरीजों का चयन आपरेशन व कैंसर संबधी जांचों के लिए किया गया उनका उपचार व आपरेशन अगले माह आयोजित होने वाले शिविर के दौरान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment