Wednesday, January 27, 2016

स्वामी विवेकानन्द के जीवन से ली प्रेरणा

Swami Vivekananda Jayanti in gwalior 2016ग्वालियर। स्वामी विवेकानन्द की 153 वी जयंती के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा – ग्वालियर द्वारा “विवेक सन्देश” महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमे युवाओ ने स्वामी विवेकानन्द के विचारो एवं जीवन से स्वयं प्रेरित होकर अपने मित्र बंधुओ को भी प्रेरित किया । केंद्र द्वारा यह कार्यक्रम 5 चरणों में ग्वालियर नगर के प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया गया। पहला कार्यक्रम शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में 11 जनवरी को हुआ , जिसमे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.सुशीला माहौर जी एवं मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. नीरा श्रीवास्तव जी ने उद्घाटन किया। दूसरा कार्यक्रम 12 जनवरी को महाराज बाड़े पर किया गया , जिसका उद्घाटन गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के केंसर विभाग के प्रमुख डॉ. अक्षय निगम जी, केंद्र के प्रान्त प्रमुख श्री भंवर सिंह राजपूत जी व विभाग प्रमुख शाशिदत्त गगरानी जी ने किया । तीसरा कार्यक्रम हजीरा चौराहा पर 13 जनवरी को किया गया , जिसका शुभारंभ महेंद्र अग्रवाल जी व मनोज आर्य जी ने किया । चौथा कार्यक्रम 14 जनवरी को बारादरी चौराहा मुरार में किया गया , जिसका उद्घाटन स्थानीय पार्षद श्री धर्मेन्द्र राना जी, दीपक जैन जी व श्रीमती सीमा खंडेलवाल जी द्वारा किया गया । पांचवा और अंतिम कार्यक्रम दीनदयाल सिटी माँल में संपन्न हुआ । उपरोक्त कार्यक्रमों में केंद्र कार्यकर्ताओ के साथ - साथ नगर के गणमान्यो सहित युवाजन सहभागी हुए ।

No comments:

Post a Comment