Showing posts with label Yuva Shakti. Show all posts
Showing posts with label Yuva Shakti. Show all posts

Wednesday, January 27, 2016

स्वामी विवेकानन्द के जीवन से ली प्रेरणा

Swami Vivekananda Jayanti in gwalior 2016ग्वालियर। स्वामी विवेकानन्द की 153 वी जयंती के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा – ग्वालियर द्वारा “विवेक सन्देश” महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमे युवाओ ने स्वामी विवेकानन्द के विचारो एवं जीवन से स्वयं प्रेरित होकर अपने मित्र बंधुओ को भी प्रेरित किया । केंद्र द्वारा यह कार्यक्रम 5 चरणों में ग्वालियर नगर के प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया गया। पहला कार्यक्रम शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में 11 जनवरी को हुआ , जिसमे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.सुशीला माहौर जी एवं मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. नीरा श्रीवास्तव जी ने उद्घाटन किया। दूसरा कार्यक्रम 12 जनवरी को महाराज बाड़े पर किया गया , जिसका उद्घाटन गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के केंसर विभाग के प्रमुख डॉ. अक्षय निगम जी, केंद्र के प्रान्त प्रमुख श्री भंवर सिंह राजपूत जी व विभाग प्रमुख शाशिदत्त गगरानी जी ने किया । तीसरा कार्यक्रम हजीरा चौराहा पर 13 जनवरी को किया गया , जिसका शुभारंभ महेंद्र अग्रवाल जी व मनोज आर्य जी ने किया । चौथा कार्यक्रम 14 जनवरी को बारादरी चौराहा मुरार में किया गया , जिसका उद्घाटन स्थानीय पार्षद श्री धर्मेन्द्र राना जी, दीपक जैन जी व श्रीमती सीमा खंडेलवाल जी द्वारा किया गया । पांचवा और अंतिम कार्यक्रम दीनदयाल सिटी माँल में संपन्न हुआ । उपरोक्त कार्यक्रमों में केंद्र कार्यकर्ताओ के साथ - साथ नगर के गणमान्यो सहित युवाजन सहभागी हुए ।

Swami Vivekananda Jayanti in Vallioor

Swami Vivekananda Jayanti in Vallioor 2016Swami Vivekananda Jayanti in Vallioor 2016

Tuesday, December 4, 2012

स्वामी विवेकानन्द सन्देश यात्रा

स्वामी विवेकानन्द सन्देश यात्रा
आगामी वर्ष स्वामी विवेकानन्द की 150 वीं जयन्ती का महापर्व लेकर आ रहा है। इसअवसर विश्वभर में अनेक उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव को अधिक हेतुपूर्ण तथा रोचक बनाने के लिए भारतवर्ष में अनेक सुन्दर कराक्रमों की योजना है। इस श्रंखला की पहली कड़ी अर्थात स्वामी विवेकानन्द सन्देश यात्रा।

स्वामी विवेकानन्द सार्ध शती समारोह समिति और लोकमान्यसांस्कृतिक व क्रीडा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ हुई इस यात्रा की शुरुवात 21 नवम्बर 2012 से हो चुकी है। 18 नवम्बर 2012 को नागपुर से 23 कार्यकर्ता इस यात्रा में सम्मिलित हुए। जिनमें से 12 वर्ष के ओंकार रमण सेनाड, आयु में यह सबसे छोटा कार्यकर्ता तथा 65 वर्षीय श्री बी.एम. अग्रवाल बड़े हैं। बाइक द्वारा निकली इस यात्रा के संयोजक अड. श्री रमण सेनाड तथा श्री आशीष जाधव सह संयोजक हैं। यह यात्रा कन्याकुमारी से प्रारंभ होकर रामेश्वरम, धनुषकोटि, मदुरै, मैसूर, बेंगलुरु, तिरुपति, श्री शैलम, हैदराबाद, आदिलाबाद, यवतमाल तथा वर्धा से होकर 2 दिसम्बर 2012 को नागपुर पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान स्थान-स्थान पर पथनाट्य, व्याख्यान, कथोपकथन तथा देशभक्ति गीतों के माध्यम से स्वामी विवेकानन्दजी के सन्देशों का प्रचार किया जायेगा।


इस यात्रा में सम्मिलित 23 कार्यकर्ता 18 नवम्बर 2012 संघमित्रा एक्सप्रेस द्वारा नागपुर से कन्याकुमारी रवाना हुए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दलित आघाडी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाशजी गजभिये ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा में सम्मिलित कार्यकर्ताओं का यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विदर्भ प्रदेश के सहकार्यवाह श्री अतुल मोघे विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी सन्देश यात्रियों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र तथा विचारों पर आधारित पुस्तक भेंट की गई।


विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी, शाखा- नागपुर के नगर संचालक श्री भरत जोशी, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती अरुणा देशपांडे तथा संघ के नागपुर महानगर कार्यवाह श्री मोहन अग्निहोत्री आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने सन्देश यात्रियों को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साह बढ़ाया।