भौतिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए 10 दिवसीय भागलपूर में योग सत्र आज सम्पन्न हुआ। योग सत्र की कुल उपस्थिति 11 की रही। समापन सत्र में आ.राजभूषण प्रसाद जी(नगर प्रमुख) ने केन्द्र का परिचय एवं योग की महत्ता पर प्रकाश डाला और साथ ही साथ केन्द्र से जुड़कर इस राष्ट्र कार्य में अपना योगदान देने के लिए आव्हान किया गया..।
No comments:
Post a Comment