Monday, December 10, 2012

विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी मध्यप्रांत के तत्वाधान में मध्यप्रदेश लोक शिक्षा संचनालय द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास शिविर "समर्थ" एवं "तेजस"


Samarth Parichay Satra25,26,27 नव 2012 को स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश लोक शिक्षा संचनालय द्वारा प्रदेश के चयनित शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया गया I जिस दौरान कन्याकुमारी स्थित विवेकानन्द पुरम में विवेकानन्द केंद्र द्वारा सभी शिक्षकों को "समर्थ" एवं विद्यार्थियों को "तेजस" प्रतिमान के माध्यम  से प्रशिक्षित् किया गया दोनों प्रतिमान शिविरों का सञ्चालन् एक साथ् हुआ I 25 नव.को सभी शिविरार्थियों ने विवेकानन्दपुरम में - गंगोत्री,ग्रामोदय, ARISE AWAKE प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही समुद्र के मध्य स्थित राष्ट्रिय शिलास्मारक का    चिरस्मरणीय भ्रमण व माँ कन्याकुमारी मंदिर के दर्शन किये जिनकी तप:साधना आज् भी प्रत्येक दर्शनार्थी को प्रेरित करती है I


२६ नव को प्रात: पुरम के समुद्र तट पर की उत्ताल लहरों के गंभीर नाद आह्वान को सुनते

Tejas 4th Satraहुए  प्रथम सूर्योदय दर्शन के प्रसंग ने तो मनो जैसे सभी दर्शनार्थियों के मन मानस पर स्थाई चिन्ह् ही अंकित कर दिया I अल्पाहार के पश्चात 9.30 बजे दोनों शिवरों का प्रथक उद्घाटन् हुआ I "तेजस" एवं "समर्थ"

प्रतिमान् शिविरों में पी पी टी के माध्यम से क्रमश: चार एवं तीन संकल्पनात्मक सत्रों एवं विभिन्न खेल, गीत इत्यादी के माध्यम से प्रशिक्षणदियागया I


दिनांक 27 नव. को दोनों शिविरों का समापन सामूहिक रूप से एकनाथ सभागृह् में संपन्न हुआ जिसमे कुल 145 प्रशिक्षनार्थी एवं 25 केंद्र कार्यकर्ता उपस्थित थे I शिविर में प्रदेश के 37 जिलों से 57 छात्र / छात्राओं तथा 41 जिलों से 72 शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भाग लिया साथ में  16 पर्यवेक्षक (वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी) भी सम्मिलित हुए I तेजस् प्रतिमान् शिविर के शिविर् प्रमुख् श्री विवेक् श्रीवास्तव जी एवं समर्थ् प्रतिमान् शिविर के शिविर् प्रमुख् श्री संजय पवार जी थे I 


शिविर सञ्चालन व व्यवस्था में मध्यप्रांत के 19 कार्यकर्ता सहभागी हुए I


विवेकानंद केंद्र की राष्ट्रिय उपाध्यक्ष - मा. निवेदिता दीदी ,एवं मा. अपर्णा दीदी, आ. मामा जी, आ. दीपक् जी एवं मध्यप्रांत से आ. भवरसिंह जी राजपूत , आ.शीतल दीदी (प्रान्त् संगठक)के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारिओं के विशेष मार्गदर्शन में शिविर संपन्न् हुआ I 

   


No comments:

Post a Comment