Sunday, August 17, 2025

मटकीफोड कार्यक्रम - गोधरा

 

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी कार्यस्थान :- गोधरा के विश्वामित्र संस्कारवर्ग के बच्चों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मटकीफोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

बच्चे श्री कृष्ण एवं गोप - गोपी के भेष में आए थे । सारा वातावरण "नन्द घर आनंद भयोजय कन्हैया लाल की " के नारे से गूंज रहा था । कार्यक्रम में मटकीफोड श्री कृष्ण की आरती भोग एवं रास - गरबा का समावेश हुआ था ।

बच्चों के अभिभावक भी कार्यक्रम में सहभागी हुए पूरा वातावरण कृष्णभक्ति में लीन हुआ था । कार्यक्रम में कार्यस्थान के संचालक माननीय पंकज भाई दरजी की विशेष उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम में 17 बच्चे , 18 अभिभावक एवं कार्यकर्ता को मिलाकर 35 लोग सहभागी हुए थे ।

No comments: