Thursday, June 5, 2025

Amrit Parivar at Patna

 अमृत परिवार से ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण हो सकता है।"

विवेकानन्द केन्द्र की यह गहन मान्यता है कि सशक्त समाज की नींव अमृत परिवार से ही रखी जा सकती है। इस विचार को साकार करने के लिए केन्द्र ने अमृत परिवार की अवधारणा प्रस्तुत की है — एक ऐसी सामाजिक रचना, जिसमें कुछ परिवारों का समूह (संकुल) अपनी परंपराओं, संस्कृति और मूल्यों को जीवंत बनाए रखते हुए सामाजिक आत्मीयता और एकता को सुदृढ़ करता है।

इसी क्रम में, पटना के राजापुर पुल के पास स्थित मैक्सवेल कॉम्प्लेक्स में 28 मई से 1 जून 2025 तक अनावासीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने के उद्देश्य से प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष, अपार्टमेंट के 17 बच्चों ने इसमें भाग लिया।

प्रत्येक दिन चार घंटे तक चले शिविर में बच्चों को खेलकूद, राष्ट्रभक्ति गीत, सूर्यनमस्कार, चित्रकला, समाज और विज्ञान से जुड़े कई विषयों की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में विवेकानन्द केन्द्र के प्रशिक्षक धर्मदासजी (पटना विभाग संगठक) और निर्मला दीदी (सह-नगर प्रमुख) ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

अमृत परिवार का सांस्कृतिक संकल्प

शिविर के अंतिम दिन, बच्चों के परिवारों की उपस्थिति में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसे "अमृत परिवार" के रूप में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री विजय वर्मा जी (अमृत परिवार प्रमुख, बिहार-झारखंड) ने कहा कि बदलते समय में जब एकल परिवार की प्रवृत्ति बढ़ रही है, तब समाज को जोड़े रखने के लिए अमृत परिवार एक महत्वपूर्ण पहल है। संकुल के रूप में संगठित परिवार यदि भाषा-भूषा, भोजन-भजन, भ्रमण-भवन जैसी गतिविधियों को सामूहिक रूप से निभाएं, तो समाज में आत्मीयता और स्थायित्व संभव है।

इस अवसर पर मंच पर अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे—आ. सत्येन्द्र कुमार शर्मा जी, आ. शिवकुमार प्रसाद सिंह जी, श्रीमती शिखा सिंह परमार जी, और डॉ. अजय कुमार शाही जी (सचिव, मैक्सवेल कॉम्प्लेक्स)। इन्होंने भी अमृत परिवार की नियमावली को अपनाने का आग्रह किया।

बच्चों की प्रस्तुति और अभिभावकों की प्रसन्नता

बच्चों ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूर्यनमस्कार, देशभक्ति गीत और एक नाट्य प्रस्तुति दी। रंगारंग कार्यक्रम को देखकर अभिभावकों ने हर्ष और गर्व व्यक्त किया और ऐसे आयोजन बार-बार करने का निवेदन किया।

कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र और अमृत भोज के साथ हु, जिसमें सभी उपस्थितों ने आनंदपूर्वक भाग लिया।

आयोजन के सहयोगी

इस कार्यक्रम की सफलता में डॉ. कृष्णकांत जी, आ. सुभाषिणी दीदी, अपार्टमेंट समिति के अध्यक्ष, और आयोजन समिति के अमृतेश जी, नीता जी, बसंत जी, कन्हैया भिलारी जी और बी. एन. प्रसाद जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कुल मिलाकर 125 लोग इस आयोजन का हिस्सा बने।

biharPatna


No comments:

Post a Comment