अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटना शाखा द्वारा 802 से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा पटना एवं पाटलिपुत्र विभाग के अंतर्गत विभिन्न संगठनों के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में विशेष योगाभ्यास कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।
Image removed. कार्यक्रमों की शुरुआत
19 जून 2025 को संजय गांधी डेयरी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित कार्यशाला से योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इसमें श्री धर्मदासजी (विभाग संगठक) और श्री ज्ञानेश्वर शर्माजी (प्रांत व्यवस्था प्रमुख) ने PowerPoint प्रस्तुति के माध्यम से योग के वैज्ञानिक और व्यावहारिक पक्षों पर प्रकाश डाला।
Image removed. योग दिवस की सुबह का आयोजन
21 जून की सुबह, विवेकानंद केंद्र के कार्यकर्ताओं की टीम ने पटना और आस-पास के 16 प्रमुख स्थलों पर योग सत्र आयोजित किए। ये स्थल थे:
SBI-LHO
DNS इंस्टिट्यूट
TRTC
The Institute of Chartered Accountants of India
बिहार वेटनरी कॉलेज
भाभा सेंट्रल स्कूल, कुरथौल
मैक्सवेल कॉम्प्लेक्स, राजापुर
गोविंदचक
राजीव नगर मार्ग-4
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय
भाऊराव देवरस सेवा न्यास - IGIMS परिसर
विवेकानंद केंद्र कार्यालय
कुर्हा
कामाख्या मंदिर, शिल्पी पोखरा, छपरा
रमना मैदान, आरा
इन सभी स्थानों पर शिथिलीकरण, योगासन, क्रियाएं, और प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। अभ्यास के उपरांत इस वर्ष की योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" पर सारगर्भित उद्बोधन भी हुआ।
Image removed. उपस्थिति और सहभागिता
कुल 16 स्थानों पर आयोजित इन सत्रों में 27 कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में 802 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने का संकल्प लिया।
Yoga
International Day of Yoga
BiharPatna
No comments:
New comments are not allowed.