Tuesday, June 10, 2025

विवेकानंद केंद्र, शाखा - भावनगर द्वारा गढडा में कपल वर्कशॉप का सफल आयोजन

 विवेकानंद केंद्र, शाखा - भावनगर द्वारा 7 और 8 जून 2025 को गढडा बीएपीएस मंदिर जैसे पवित्र और प्राकृतिक वातावरण में एक दो दिवसीय कपल वर्कशॉप का सुंदर आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कुल 37 युगल, 46 बच्चे, 12 कार्यकर्ता और 4 परिवारजन सहित कुल 136 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यशाला के प्रमुख विषयों में विवाह का अर्थ, स्वास्थ्य, दाम्पत्य सामंजस्य, शाश्वत और अनित्य का विवेक, संवाद का महत्व और संतान पालन जैसे विषयों पर युगलों के साथ रोचक चर्चाएँ हुईं, जिससे सभी ने दाम्पत्य जीवन के विभिन्न पहलुओं को गहराई से समझा।

कार्यशाला को और अधिक जीवंत बनाने के लिए देशभक्ति से ओतप्रोत एक्शन गीत और "जीवन में सुख-दुख का", "धर्म के लिए जिए", तथा "निर्माणों के पावन युग में" जैसे गीतों ने सभी के मन में राष्ट्रभक्ति और जीवन मूल्यों की भावना को प्रज्वलित किया।

Image removed. कार्यशाला की खास बातें:

सात फेरे, लकड़ी बैलेंस, ले गेंद और कंकू पगला जैसे खेलों ने युगलों को कुछ क्षणों के लिए बच्चों जैसा आनंद दिया।

8 जून की सुबह की शुरुआत हल्के व्यायाम और आदरणीय प्रांत संघटक श्री मानसजी के योग सत्र के साथ हुई।

समापन कार्यक्रम में प्रांत अमृत परिवार प्रमुख श्री नलिन काका ने अमृत परिवार की अवधारणा और जीवन में उसकी उपयोगिता पर मार्गदर्शन दिया। प्रतिभागी युगलों ने अपने अनुभव साझा किए, जो सभी के लिए प्रेरणादायी रहे।

Image removed. बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम:

इस वर्कशॉप में 46 बच्चों के लिए क्ले वर्क, पेंटिंग, दोरी आर्ट, खेल, और प्रेरणादायक वीडियो का आयोजन किया गया। साथ ही अग्निहोत्र, जल चिकित्सा, और पंचतत्त्व की व्याख्या के माध्यम से उन्हें प्राकृतिक जीवनशैली से भी जोड़ा गया।

अंत में, बीएपीएस मंदिर के कोठारी श्री अध्यात्मस्वरूपदासजी ने अपने आशीर्वचन दिए और सुझाव रखा कि भविष्य में और अधिक युगलों को जोड़कर ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जाएं।

यह कपल वर्कशॉप एक ऐसा समग्र अनुभव बना, जिसमें संवाद, संस्कार, स्वास्थ्य और सहअस्तित्व के चार स्तंभों पर परिवारों को आगे बढ़ने की दिशा मिली।

Gujarat Bhavnagar


No comments: