दिनांक 09 जून 2025, सोमवार को विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, उत्तर प्रांत, दिल्ली विभाग के रामकृष्णपुरम नगर अंतर्गत आयानगर विस्तार में आयोजित तीन दिवसीय संस्कार वर्ग समर कैंप का तीसरा और अंतिम दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस शिविर में कुल 40 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सत्र की शुरुआत तीन ओंकार मंत्र से हुई, इसके बाद शिथिलीकरण व्यायाम, सूर्यनमस्कार, गणशः मंत्रोच्चार, और विभिन्न संस्कारात्मक खेल जैसे धरती-आकाश-पाताल, शब्द भेद, चरण स्पर्श आदि आयोजित किए गए। बच्चों ने जयघोष, गीत और प्रेरक कहानी सत्र में भी भाग लिया। अंत में गणशः बैठक के माध्यम से गट प्रमुख और सह गट प्रमुख का चयन किया गया। शिविर के पश्चात सभी आयोजक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। चूंकि यह शिविर का अंतिम दिन था, अतः फॉलोअप गतिविधि के रूप में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुनः मिलने की योजना बनी और आगे के संस्कार वर्गों के आयोजन की रूपरेखा रखी गई। विशेष रूप से आदरणीय माधवी दीदी ने बच्चों को प्रेरक कहानी सुनाई, और आदरणीय सुमित्रा दीदी (नगर संयोजिका) तथा प्रांत कार्यपद्धति प्रमुख आदरणीय शीबा सिकरवार जी की उपस्थिति से आयोजन गौरवमयी बना। यह शिविर उत्तर प्रांत के सह अमृत परिवार प्रमुख डॉ. डी. कुमार जी के प्रयासों से सफल हो पाया और एक सकारात्मक एवं प्रेरणादायी अनुभव बन गया।.
No comments:
New comments are not allowed.