नई दिल्ली। आज विज्ञान भवन में एकनाथ रानाडे के जन्मशती के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। प्रधानमंत्री ने रानाडे को अपना प्रेरणास्त्रोत बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस कार्यक्रम में आने का मौका मिला। रानाडे को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रानाडे बचपन से ही उनके प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। मोदी ने कहा कि उन्होंने समाज और देश के लिए बहुत कुछ किया। रानाडे की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि एकनाथ रानाडे की जिन्दगी में जनभागीदारी की बहुत अहमियत थी। इसलिए हर काम जनभागीदारी से करनी चाहिए। मोदी ने ये भी बताया कि उन्हें एकनाथ रानाडे के साथ काम करने का भी सौभाग्य मिला हुआ है।
No comments:
Post a Comment