Sunday, July 13, 2025

गुरु पूर्णिमा उत्सव — विवेकानन्द केन्द्र, भिवानी

विवेकानन्द केन्द्रभिवानी द्वारा 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 11 ॐकार के उच्चारण से हुईजिसके पश्चात सीमा जी (सह-नगर प्रमुख) ने सभी उपस्थितों के साथ गुरु भजन का सामूहिक गायन करवाया।

कार्यक्रम में सह नगर संचालक प्रमुख श्री राजेन्द्र जी ने ” विषय पर विशेष प्रस्तुति दीजिसने सभी को आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य किया।

इस अवसर पर मा. निवेदिता दीदी का पत्रक पढ़ा गया। साथ हीसाहित्य प्रमुख श्री हरीश जी ने गुरु के महत्त्व पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया।

नगर संचालक श्री प्रेम प्रकाश जीविभाग प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री जीकार्यपद्धति प्रमुख बलराम भाईसभी कार्यकर्तासंस्कार वर्ग के बच्चे तथा स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागी परिवार सहित इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

बलराम भाई ने केंद्र वर्ग में सहभागिता का आह्वान किया तथा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कुल 65 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

No comments: