Tuesday, October 13, 2020

विश्व बंधुत्व ही हमारी संस्कृति का आधार

 6 सितंबर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा भागलपुर के द्वारा मासिक विमर्श के कार्यक्रम में वर्तमान काल मैं विश्व बंधुत्व को प्रसांगिकता विषय पर ऑनलाइन विमर्श का आयोजन किया गया ये विमर्श विशेष शिलास्मारक के 50 वर्ष पूर्ण होने एवं विश्व बंधुत्व दिवस के संदर्भ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तीन ओंकार प्रार्थना से हुआ उसके उपरांत गीत हुआ । कार्यक्रम में नगर प्रमुख प्रो.राज भूषण प्रसाद ने केंद्र परिचय देते हुए कहा कि विवेकानंद केंद्र अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन है जिसका लक्ष्य है मनुष्य निर्माण से राष्ट्र का पुनरुत्थान नगर संपर्क प्रमुख नमन मिश्रा जी ने एक भारत विजय भारत का परिचय देते हुए कहा कि विवेकानंद शिलास्मारक पूरे विश्व में एक राष्ट्रीय स्मारक के रूप में कार्य कर रहा है पूरे देश को एकता और विजय का संदेश दे रहा है। मुख्य वक्ता प्रो० नंद कुमार यादव जी(पूर्व कुलपति झारखण्ड विश्वविद्यालय,राँची) ने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी का विचार परमाणु बम से भी शक्तिशाली है जो पूरे विश्व को भाईचारा और बंधुत्व का संदेश देता है जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने दूसरे देश मे जाकर बंधुत्व का संदेश दिया आज उसी विचार को जीवंत करने की आवश्यकता है,बंधुत्व का विचार ही इस राष्ट्र को सर्वोपरि बनाएगा।



No comments:

Post a Comment