अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा रांची ने ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से मनाया। कोरोना महामारी के कारण हमने कॉविड विशेष योगाभ्यास का आयोजन किया। पूरा कार्यक्रम 1 घंटे 30 मिनट का था, जिसमे अभ्यास और सैद्धांतिक पक्ष दोनों रहा। अभ्यास में शिथलीकरण, सूर्यनमस्कार, आसन, प्रणायाम और क्रिया और सैद्धांतिक पक्ष में "योग का महत्त्व" पर रहा। कुल उपस्थिति 35 की रही।
No comments:
Post a Comment