Tuesday, October 13, 2020

भागलपुर में गुरुपूर्णिमा उत्सव


 विवेकानन्द केन्द्र भागलपुर द्वारा गुरुपूर्णिमा उत्सव के अवसर परगुरुपूर्णिमा के साथ दायित्व ग्रहण  का कार्यक्रम भी रखा गया। कार्यक्रम में आ.विजय वर्मा जी द्वारा गुरु के महत्व और दायित्व बोध पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम प्रत्यक्ष हुआ। कार्यक्रम में माननीय निवेदिता दीदी द्वारा लिखित गुरुपूर्णिमा पत्र का पठन आ. शिवेष दत्त मिश्र जी नगर संपर्क प्रमुख द्वारा किया गया। कार्यक्रम कुल  उपस्थिति 18 रही की रही। इसके साथ संस्कार वर्ग के कार्यकर्ताओं द्वारा घरों में मातृ-पूजन किया गया उसके के बाद वीडियो और फ़ोटो उनके द्वारा भेजा गया लगभग 11 परिवार में मातृ-पूजन कार्यक्रम आयोजित किये गए।



No comments:

Post a Comment