Wednesday, August 26, 2020

रांची में गुरुपूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम



विवेकानन्द केन्द्र रांची के द्वारा दो स्थान पर गुरुपूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। एक कार्यक्रम कार्यालय पर हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ तीन ओमकार प्रार्थना से हुआ फिर गुरु स्त्रोत, गुरु - भजन, "ओमकार  के महत्त्व" विषय पर चर्चा, पुष्पांजलि, शान्ति मंत्र तथा केन्द्र प्रार्थना पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।  दुसरा कार्यक्रम ओनलाइन अयोजीत हुआ। जिसमें कार्यकार्ता के परिवार भी संमलित हुए।

No comments:

Post a Comment