विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा पटना द्वारा दिनांक 08/09/2015 से 14/09/2015 तक मनोकामना मंदिर आनंद विहार कालोनी के परिसर में योग सत्र आयोजित किया गया जिसमें कुल उपस्थिति 16 रही। इस योग सत्र में विशेष रूप से योग जीवन जीने की पद्धति है इसको अपने जीवन में कैसे उतारे बताया गया सत्र के समापन में केंद्र के प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख डॉ पंकज कुमार जी ने केंद्र का परिचय देते हुए केंद्र से जुड़ने का आह्वान किया साथ ही साथ योग को नियमित रूप से संचालित करने को कहा।
दिनांक 21/09/2015 से 30/09/2015 तक 5a/64 देव नरेश दास; अभियान प्रमुखद्ध जी के भवन पार्किंग के परिसर में आयोजित किया गया जिसमें कुल उपस्थिति 12 रही। इस योग सत्र की विशेषता यह रही की इस योग सत्र में नगर समिति के सदस्यों के सहभागिता अधिक रही है। इस योग सत्र में व्यक्ति से परिवारएपरिवार से समाज एसमाज से राष्ट्र और राष्ट्र से स्रष्टि से कैसे जुड़ सकते हैं साथ ही पतंजलि के अष्टांग नियमों को हम अपने जीवन में कैसे उतार सकतें है के महत्त्व को बताया गया द्य योग सत्र के समापन अवसर पर पटना शाखा के नगर प्रमुख श्री ज्ञानेश्वर शर्मा जी ने केंद्र परिचय देते हुए सभी से इस राष्ट्र कार्य में तन, मन और धन से सहयोग करने के लिए आह्वान किया। साथ ही जीवन जीने की पद्धति योग को समाज के बीच में अधिक से अधिक प्रसारित करने को कहा तथा इस स्थान पर नियमित योग वर्ग संचालित करने का दायित्व लिया।
No comments:
Post a Comment