विश्व विक्रम : दिनांक 12 जनवरी को बड़ोदरा (गुजरात) के अकोटा स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद सार्धशती
के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बीआरजी ग्रुप द्वारा संचालित बीआरजी
स्पोर्ट्स कल्चर एजुकेशन फोरम और उर्मि स्कूल - गुजरात पब्लिक स्कूल के
1600 विद्यार्थियों ने मानव मशाल की आकृति बनाई | जिसमे छात्र स्वामी
विवेकानंद की वेशभूषा में थे | मानव मशाल 186 फिट लम्बी और 5
4 फीट चौड़ी थी | वीर सेनानी विवेकानंद तुम्हे बुलाते है ,उठो जवान ........ के गीत की धुन पर यह मानव मशाल लगातार 15 मिनिट तक प्रज्वलित दिखाई दी | इस पूरे कार्यक्रम में ब्रिटेन से आये गिनीज बुक वलर्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि रिचर्ड स्टेलिंग उपस्थित रहे |
4 फीट चौड़ी थी | वीर सेनानी विवेकानंद तुम्हे बुलाते है ,उठो जवान ........ के गीत की धुन पर यह मानव मशाल लगातार 15 मिनिट तक प्रज्वलित दिखाई दी | इस पूरे कार्यक्रम में ब्रिटेन से आये गिनीज बुक वलर्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि रिचर्ड स्टेलिंग उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment