जैसा की आपको विदित होगा ही की अपने विवेकानंदपुरम परिसर में "रामायण एक्जिहिबिशन" व भारत माता मंदिर का निर्माण प्रस्तावित था, जिसका आज पूज्यपाद संत श्री गोविन्द देव जी महाराज के द्वारा भूमि पूजन संम्पन्न हुआ! पिछले कुछ दिनों से वे अपने केम्पस में ही उनके द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका आयोजन महाराष्ट्र से आये हुए उनके भक्त जानो द्वारा किया गया है ! प्रातः ५ बजे से गणपती यज्ञ के पश्चात् ८ बजे भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ ! मा. बालकृष्णन जी, बुलधान अरबन पारिवार कि संचालाक मंडली, मा. भानु जी, मा. अपर्णा दीदी और मा. मामाजी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
No comments:
Post a Comment