Monday, January 30, 2023

सिंहनाद प्रतियोगिता - पटना शाखा

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा पटना द्वारा आठवीं, नौवीं और दसवीं के छात्रों बीच चल रही तीन दिवसीय सिंहनाद प्रतियोगिता का आज सफलतापूर्वक समापन किया गया | इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सिंहनाद पुस्तिका के ऊपर  जिसमें स्वामी विवेकानंद जी के बहुत से सुविचार लिखे हुए हैं  छात्रों द्वारा इन सुविचारों को याद करके प्रस्तुत किए गये  और उनकी प्रस्तुति के आधार पर उनका चयन एकदिवसीय कार्यशाला के लिए किया गया| इस प्रतियोगिता के तृतीय चरण में तीन दिवसीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन 27 से 29 जनवरी कमला नेहरू शिशु विहार विद्यालय,  पाटलिपुत्र कॉलोनी,पटना  में किया गया|

शिविर में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कई प्रकार की गतिविधियां हुई,यथा- मंत्र उच्चारण, राष्ट्रभक्ति गीत, सूर्य नमस्कार ,प्राणायाम, वैदिक गणित आदि| शिविर में तेजस कार्यशाला का भी आयोजन हुआ| जिसके अंतर्गत हम अपने अंदर के  दिव्यता को कैसे पहचाने ,सामूहिक रूप से कार्य करने की क्षमता में वृद्धि ,नेतृत्व क्षमता में वृद्धि ,समय पालन करने,आदि को सिखाया गया| शिविर का सफलतापूर्वक समापन 29 जनवरी 2023  को अपराह्न 3:00 बजे  हुआ |जिसमें मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि सी ए श्री आर. एन मिश्रा रहे| समापन सत्र में प्रतिभागियों द्वारा सूर्य नमस्कार ,सामूहिक गीता पाठ ,शिविर का अनुभव कथन, व्यवहार में राष्ट्रभक्ति, नचिकेता की कहानी नाटक रूप में प्रस्तुत किया गया | मुख्य अतिथि सी ए श्रीआर.एन मिश्रा ने कहा कि यह गतिविधियां जो हमने शिविर से सीखा है, यह सिर्फ छात्रों के लिए नहीं  हम सभी के लिए भी प्रेरणास्पद है| संघर्ष का कोई मोल नहीं होता| यह दिनचर्या हमारे सर्वांगीण विकास के लिए सब कुछ है |अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के दौरान कई रुकावटें आती हैं, हमें उनसे डरना नहीं है, हमें उनका सामना करना है |शिविर के समापन सत्र  में प्रतिभागियों के अभिभावकों की विशेष उपस्थिति रही|