यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा कांगड़ा द्वारा दिनांक 19 नवम्बर को साधना दिवस उत्सव का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया। यह कार्यक्रम वर्चुअल तोर से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कुल 13 लोगों की उपस्थिति रही। पूर्व नियोजित इस कार्यक्रम में हमने माननीय एकनाथ रानाडे जी की जीवनी को पढ़ा तथा विवेकानंद शिला स्मारक की कहानी पर चर्चा करते हुए एकनाथ जी की कार्यशैली तथा उनके व्यक्तित्व पर भी चर्चा की गई। माननीय अशोक रैणा जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर आपने माननीय एकनाथ रानाडे जी के साथ विताए दिनों को याद कर एकनाथ जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम साधना दिवस के इस उत्सव को एक संदेश 'सेवा ही साधना' व मानव सेवा का निश्चय लेकर कार्यक्रम सम्पन्न किया गय।
No comments:
Post a Comment