विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के उत्तर प्रांत के अंतर्गत दिल्ली विभाग में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के अनावरण की पूर्व संध्या पर आयोजित चर्चा में दिनांक 11 नवंबर 2020 को हुए माननीया निवेदिता दीदी के बौद्धिक सत्र के बाद किए गए संपर्क के फल स्वरुप कल दिनांक 19 नवंबर 2020 को विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के दिल्ली विभाग के कार्यालय पर परिवार मिलन का आयोजन किया गया। परिवार मिलन के इस कार्यक्रम में कुल 35 की संख्या उपस्थित रहीं जिनमें प्रांत समिति के सदस्यों के अलावा जेएनयू से आए प्रोफेसर्स परिवार सहित उपस्थित रहे। कार्य की दृष्टि से विश्वविद्यालय में परीपोषक योजना तथा एक स्टडी सर्कल को शुरू करने का नियोजन हुआ है।
No comments:
Post a Comment