Thursday, February 11, 2021

Geeta Jayanti - Dwarka


 विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, द्वारका नगर स्थान द्वारा आज गीता जयंती उत्सव का आयोजन किया गया।

यह आयोजन श्याम मन्दिर प्रांगण, पोचनपुर गांव, सेक्टर 23, द्वारका, नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ जिसमें ग्राम और द्वारका सेक्टर 22/23 के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री गौरीशंकर जी ने सभी लोगों का श्रीमद भगवत गीता पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने वर्तमान में गीता ज्ञान की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखते हुए, सभी घरों में गीता पठन पठान शुरू करने पर विशेष जोर दिया।

विवेकानंद केंद्र उत्तर प्रान्त के संपर्क प्रमुख श्री यज्ञिन भट्ट जी ने भी उपस्थित समूह को संबोधित किया।

मुख्य अतिथियों में श्री वीरेंद्र नेहरा जी, श्री रमेश खत्री जी, श्री सूरजपाल जी, श्री बलजीत सिंह जी, श्री ओम जी और श्री महेंद्र सहरावत जी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।  शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

No comments:

Post a Comment