Thursday, February 11, 2021

Geeta Jayanti - Beawar


 आज दिनाँक 25 दिसंबर को प्रातः 11 बजे ब्यावर में रीको II केन्द्र कार्यालय पर गीता जयन्ती का उत्सव मनाया गया।
श्री कपिल खंडेलवाल ने  केंद्र के पांच उत्सवों में से एक के मनाये जाने के पीछे के हेतु को बताया।
मुख्य वक्ता  श्री ऋषि आनन्द जी ने "कृष्णम वन्दे जगतगुरूम" मन्त्र की व्याख्या एवँ जीवन मे गीता के उपदेश की उपयोगिता को समझाया।
संस्कृत में कर्मयोग श्लोक संग्रह और हिन्दी मे दैनिक जीवन मे गीता के श्लोकों का पठन व दोहरान हुआ।
श्रीमती दीपिका खंडेलवाल, श्रीमती चंद्रकांता शर्मा एवं श्री अभिमन्यु जी गहलोत द्वारा लिए गए भजन के पश्चात शान्ति मन्त्र ,केन्द्र प्रार्थना और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में कुल उपस्थिति 45 रही।

No comments:

Post a Comment