Friday, May 17, 2013

Personality Development Camp - Khandwa

Report Personality Development Camp - Khandwa has been updated.
Personality%20Development%20Camp%20-%20Khandwa%20%283%29
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारीए शाखा खण्डवा द्वारा किशोर वय के बालक . बालिकाओं के लिए एक  ष्तेजसष् व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन 10 से 15 मई 2013 को स्कालर्स डेन पब्लिक स्कूल में किया गयाए शिविर में 60 प्रतिभागियों की नियमित उपस्थिति रही ।
उद्घाटन समारोह में नगर सह संचालक श्री सुधाकर जोशीए सम्पर्क प्रमुख श्री श्यामकांत देशपाण्डेए केन्द्र की शुभ चिन्तक श्रीमती कल्पना दुबे एवं शहर के प्रसिद्ध चित्रकार श्री बैजनाथ सराफ़ की सम्मान्नीय उपस्थिति रही ।
शिविर में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुएए नित्य योगाभ्यासए श्लोक और देशभक्ति गीत अभ्यासए विभिन्न उत्साहवर्द्धक खेलए कहानियों के रूप में प्रेरक मार्गदर्शन के साथ ही  "तेजस" Power Point Presentation और अभिरुचि (Hobby) कक्षाओं का भी आयोजन किया गया ।
Personality%20Development%20Camp%20-%20Khandwa%20%287%29 चित्रकारी की विधा श्री बैद्यनाथ सराफ़ ने रंगोली श्रीमती रंजना देशपाण्डे एवं श्रीमती कल्पना दुबे ने कैलीग्राफ़ी श्री नागेश वालंजकर ने तथा मैज़िक मैथ्स श्री चेतन जैन ने सिखाई । शिविर के अन्तिम दिन रंगोली और चित्राकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गईए जिसमें क्रमशरू कु. सुष्मिता सारंगपाणि और कु. मैत्री अत्रे विजित रहीं ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती वीणा जैनए जो की महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय की खण्डवा जिले की प्रतिनिधि हैए उन्होनें बच्चों को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से अवगत कराया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और विवेकानन्द केन्द्रए खण्डवा के नगर संचालक डॉ. श्रीराम परिहार ने विद्यार्थियों से अपने जीवन में श्रैष्ठ लक्ष्य निर्धारित करते हुएए आदर्श जीवन जीने का आग्रह किया । कार्यक्रम में श्री बैजनाथ सराफ़ को शिविर में उनके सराहनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया । विद्यालय की उप प्राचार्या श्रीमती नीलम कीरो ने आभार व्यक्त किया ।
समारोप में बच्चों और उनके अभिभावकों सहित 128 व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही ।

No comments:

Post a Comment