विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर अपने नए भवन में स्थापित
अजमेर २९ अप्रैल ! विवेकानंद केंद्र अजमेर शाखा अपने पुराने भवन जोकि श्रीनगर रोड स्थित प्रताप ऑटो मोबाइल के ऊपर स्थित था अब अपने नए भवन शिव मंदिर के पास, नई बस्ती भजन गंज में स्थानांतरित हो गया है.
उक्त नवीन भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः काल कलश यात्रा के साथ हुआ जिसमे प्रान्त संघटक रचना एवं श्री गायत्री महिला मंडल भजन गंज अजमेर की श्रीमती सुधा डोगरा के नेत्रत्व में ३१ महिलाओ की कलश यात्रा निकाली गई
कलश स्थापना के उपरांत वास्तु यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य यजमान विवेकानंद केंद्र के विभाग संचालक श्री सत्य देव शर्मा थे तथा यज्ञ में विभाग प्रमुख अशोक पनिकर एवं नगर सह प्रमुख अविनाश शर्मा सपत्निक सम्मिलित हुए
विवेकानंद केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जानकारी देते हुए प्रान्त संचालक श्री बद्री प्रसाद पंचोली ने बताया की अजमेर सबसे पुराना केंद्र पूरे भारत वर्ष में रहा है जिसकी शाखा अब अपने स्वयं के भवन में स्थापित की गई है! यह अजमेर के लिए अत्यंत गौरव की बात है.
उद्घाटन कार्यक्रम में नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति जिनमे श्री दिनेश अग्रवाल, शिव राज शर्मा प्रान्त प्रमुख, उमेश चोरासिया, रामचरण गुप्ता, देवेन्द्र पंवार, स्वतंत्र शर्मा, अविनाश शर्मा, इत्यादि उपस्थित थे.
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर प्रमुख कुसुम गौतम ने कहा कि अब विवेकानंद केंद्र के आने वाले कार्यक्रम जिनमे प्रमुख रूप से स्वामीजी की आगामी वर्ष में आने वाली १५० वी जन्म जयंती वर्ष हेतु किये जाने वाले कार्यक्रमों की योजना का निरूपण आसानी से हो सकेगा साथ ही केंद्र के कार्यपद्धति से जुड़े आयामों का प्रभाव जनमानस में और भी गहरा हो सकेगा.
कार्यक्रम के अंत में केंद्र प्रार्थना का आयोजन किया गया तथा अंत में प्रसादी का भी आयोजन हुआ .
अजमेर २९ अप्रैल ! विवेकानंद केंद्र अजमेर शाखा अपने पुराने भवन जोकि श्रीनगर रोड स्थित प्रताप ऑटो मोबाइल के ऊपर स्थित था अब अपने नए भवन शिव मंदिर के पास, नई बस्ती भजन गंज में स्थानांतरित हो गया है.
उक्त नवीन भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः काल कलश यात्रा के साथ हुआ जिसमे प्रान्त संघटक रचना एवं श्री गायत्री महिला मंडल भजन गंज अजमेर की श्रीमती सुधा डोगरा के नेत्रत्व में ३१ महिलाओ की कलश यात्रा निकाली गई
कलश स्थापना के उपरांत वास्तु यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य यजमान विवेकानंद केंद्र के विभाग संचालक श्री सत्य देव शर्मा थे तथा यज्ञ में विभाग प्रमुख अशोक पनिकर एवं नगर सह प्रमुख अविनाश शर्मा सपत्निक सम्मिलित हुए
विवेकानंद केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जानकारी देते हुए प्रान्त संचालक श्री बद्री प्रसाद पंचोली ने बताया की अजमेर सबसे पुराना केंद्र पूरे भारत वर्ष में रहा है जिसकी शाखा अब अपने स्वयं के भवन में स्थापित की गई है! यह अजमेर के लिए अत्यंत गौरव की बात है.
उद्घाटन कार्यक्रम में नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति जिनमे श्री दिनेश अग्रवाल, शिव राज शर्मा प्रान्त प्रमुख, उमेश चोरासिया, रामचरण गुप्ता, देवेन्द्र पंवार, स्वतंत्र शर्मा, अविनाश शर्मा, इत्यादि उपस्थित थे.
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर प्रमुख कुसुम गौतम ने कहा कि अब विवेकानंद केंद्र के आने वाले कार्यक्रम जिनमे प्रमुख रूप से स्वामीजी की आगामी वर्ष में आने वाली १५० वी जन्म जयंती वर्ष हेतु किये जाने वाले कार्यक्रमों की योजना का निरूपण आसानी से हो सकेगा साथ ही केंद्र के कार्यपद्धति से जुड़े आयामों का प्रभाव जनमानस में और भी गहरा हो सकेगा.
कार्यक्रम के अंत में केंद्र प्रार्थना का आयोजन किया गया तथा अंत में प्रसादी का भी आयोजन हुआ .
No comments:
Post a Comment