Tuesday, July 26, 2022

Online Account Management Workshop - Rajasthan Prant

 बिना अतिश्योक्ति के अपने कार्य को बढ़ाना हमारा उत्तरदायित्व - श्री हार्दिक मेहता

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रान्त द्वारा प्रचार प्रसार विभाग के सुदृढ़ीकरण हेतु पांच दिवसीय वैबसाइट मैनेजमेण्ट, कार्यपत्रक प्रबंधन तथा ऑनलाईन अकाउण्ट मैनेजमेण्ट कार्यशाला का आयोजन दिनांक 26 जुलाई २०२२ से 30 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन गूगल मीट पर किया गया। इस कार्यशाला में अजमेर विभाग, जयपुर विभाग, जोधपुर विभाग, भीलवाड़ा विभाग, उदयपुर विभाग व कोटा विभाग के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यशाला में विभाग प्रमुख, नगर प्रमुख, नगर व्यवस्था प्रमुख, कार्यस्थान संयोजक व नगर अथवा कार्यस्थान की आईटी टोली के कार्यकर्ता अपेक्षित थे। कार्यशाला में कुल कार्यकर्ताओं की संख्या ३३ रही। कार्यशाला का उद्देश्य राजस्थान प्रान्त के कार्यकर्ताओं को केंद्र की गतिविधियों की रिपोर्टिंग के ऑनलाइन अपडेशन एवं अकाउंटिंग का प्रशिक्षण प्रदान करना था कार्यशाला का उद्घाटन प्रान्त प्रमुख श्री भगवान  सिंह जी ने किया एवं समापन सत्र को अखिल भारतीय आई टी प्रमुख श्री हार्दिक भैया ने सम्बोधित किया कार्यशाला में प्रान्त संघटक सुश्री प्रांजलि येरीकर, प्रान्त कार्यपद्धति प्रमुख डॉ स्वतंत्र शर्मा, राजस्थान वेबसाइट डेवलपर श्री कपिल खंडेलवाल तथा अजमेर विभाग सह प्रमुख श्री यादवराज कुमावत ने प्रशिक्षण प्रदान किया।