Tuesday, June 21, 2022

International Day of Yoga - Jodhpur

 

"योग के नियमित अभ्यास से व्यक्ति और समाज दोनों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। विवेकानंद केंद्र विगत कई वर्षों से समाज को यह सेवा प्रदान कर रहा है जो प्रशंसनीय है"- उपरोक्त उद्गार विधायिका सूर्यकांता व्यास जीजी ने विवेकानंद केंद्र द्वारा गीता भवन प्रांगण में आयोजित 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में कही। उन्होंने उपस्थितों के उत्साह पूर्वक सहभाग के लिए उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में लगभग 270  सहभागियों ने सामूहिक रूप से अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकोल का अभ्यास किया। कार्यक्रम में जोधपुर दक्षिण की महापौर वनीता सेठ, सर प्रताप शिक्षण मंडल संस्थान के अध्यक्ष गिरीश जी माथुर, गीता प्रचार मंडल के महामंत्री राजेश जी लोढा, समाजसेवी श्री नंदलाल भाटी और उद्योगपति श्री अनिल अग्रवाल जी की विशेष उपस्थिति थी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संक्षिप्त विवरण के पश्चात योग के सामान्य प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया। योग प्रशिक्षक श्री प्रेम रतन सोतवाल ने यह  अभ्यास करवाया।अभ्यास के अंत में सभी ने नियमित योग का संकल्प लिया। योग गीत राज भूतड़ा, प्रिया अग्रवाल, अमिता बोहरा, शिल्पा फोफालिया, श्रीमती कपूर, श्रीमती माथुर द्वारा गाया गया और योग प्रोटोकॉल का समापन हुआ।

कार्यक्रम का संचालन एन के प्रजापत ने किया। विवेकानंद केंद्र का परिचय पंकज व्यास ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमित व्यास ने किया।

कार्यक्रम आयोजन में गीता प्रचार मंडल और जेसीआई जोधपुर मेट्रो और जेसीआई विमेन पावर, मारवाड़ी माइग्रेंट्स, चौहान कोचिंग क्लासेस, उमेद हॉस्पिटल नर्सिंग सेंटर, आई. सी. डब्ल्यू.  का सक्रिय सहयोग रहा। जेसीआई ने विवेकानंद केंद्र की योग टीम को मोमेंटो भेंट किया। केंद्र कार्यकर्ता गजेश भूतड़ा, विनीत कपूर, जुगल किशोर अग्रवाल, श्याम मालवीय, भगवान पवार, हरि भैया, प्रदीप माथुर, दिव्यांशा लिंबा,  अनमोल शर्मा, सृष्टि फोफलिया, राकेश टाक, महेंद्र टाक, लिच्छाराम, आयुषी भूतड़ा, मगराज चौधरी, प्रकाश भाटी, मनीष राठौड़, भरत राठौड़, सर्वज्ञ, कुलदीप ,कुशाल, जेसीआई मेट्रो से ललित फोफलिया,  मयंक वैद्य, बलराम बाहेती, आशीष राठी, दीपिका बाहेती, गर्वित फोफालिया, जेसीआई वूमेन पावर से डॉ. अफसाना बेलिंम, डॉ.  संतोष आसेरी, हर्षिता श्रीमाली, रश्मि गर्ग, अंजना चौहान, देवाश्री चौहान, कामिनी दवे इन सबका सक्रिय सहयोग रहा।