विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी बिहार-झारखंड प्रान्त द्वारा प्रान्तीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आयोजन मोक्ष की नगरी गया के स्थानीय अनुग्रह नारायण मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 24 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक किया गया..!
शिविर उद्धघाटन में महाविद्यालय के निदेशक डॉ. लक्ष्मीनारायण जी और केन्द्र के संरक्षक डॉ. विनय करन जी उपस्थित रहे। प्रणव मंत्र और भारतमाता,मनुष्य निर्माण से राष्ट्र पुनर्निर्माण,राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां,मा. एकनाथ जी,केन्द्र प्रार्थना,राष्ट्र भक्त स्वामी विवेकानन्द ,संगठित कार्य की आवश्यकता,कार्यप्रणालीऔर कार्यपद्धति,अनुशासन,आज्ञापालन और दिनचर्या,संपर्क तंत्र,मंत्र और यंत्र,आदर्श कार्यकर्ता इन विषयों पर मार्गदर्शन क्रमश: आ.मुकेश जी(प्रान्त संगठक),चक्रधर मिश्रा जी,आ.ललन जी (प्रान्त कार्यवाह rss),कुलदीप (नगर संगठक पटना),सुधीर जी (गया नगर प्रमुख),आनन्द जी,धर्मदास(संगठक भागलपुर),आ.विजय वर्मा जी (प्रान्त सम्पर्क प्रमुख), आदरणीय महानुभावों द्वारा किया गया।
संस्कार वर्ग क्यों और कैसे,हमारे उत्सव,सदस्यता अभियान,प्रकल्प और कार्य रचना,बैठक व्यवस्था और समर्थ भारत ppt नैपुण्य वर्ग में इन विषयों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।हमारे शक्ति केन्द्र, मनुष्य निर्माण भाग-1 उतिष्ठत जाग्रत,व्यवहार में राष्ट्र भक्ति,दिनचर्या पुस्तक, आदि विषयों पर मंथन में विस्तृत चर्चा करते हुए समझाया गया।
प्रेरणा से पुनरुथान में कथा शिलास्मारक के बारे में आ.रवि जी (सह नगर प्रमुख) जी द्वारा बताया गया साथ ही लिंगाष्टकम स्त्रोत का अभ्यास भी कराया गया विशेष में संस्कार वर्ग शिक्षकों की सहभागिता अधिक रही जो महाविद्यालय स्तर पर अपना अध्ययन कर रहे हैं कुल उपस्थिति 25 की रही।
शिविर उद्धघाटन में महाविद्यालय के निदेशक डॉ. लक्ष्मीनारायण जी और केन्द्र के संरक्षक डॉ. विनय करन जी उपस्थित रहे। प्रणव मंत्र और भारतमाता,मनुष्य निर्माण से राष्ट्र पुनर्निर्माण,राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां,मा. एकनाथ जी,केन्द्र प्रार्थना,राष्ट्र भक्त स्वामी विवेकानन्द ,संगठित कार्य की आवश्यकता,कार्यप्रणालीऔर कार्यपद्धति,अनुशासन,आज्ञापालन और दिनचर्या,संपर्क तंत्र,मंत्र और यंत्र,आदर्श कार्यकर्ता इन विषयों पर मार्गदर्शन क्रमश: आ.मुकेश जी(प्रान्त संगठक),चक्रधर मिश्रा जी,आ.ललन जी (प्रान्त कार्यवाह rss),कुलदीप (नगर संगठक पटना),सुधीर जी (गया नगर प्रमुख),आनन्द जी,धर्मदास(संगठक भागलपुर),आ.विजय वर्मा जी (प्रान्त सम्पर्क प्रमुख), आदरणीय महानुभावों द्वारा किया गया।
संस्कार वर्ग क्यों और कैसे,हमारे उत्सव,सदस्यता अभियान,प्रकल्प और कार्य रचना,बैठक व्यवस्था और समर्थ भारत ppt नैपुण्य वर्ग में इन विषयों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।हमारे शक्ति केन्द्र, मनुष्य निर्माण भाग-1 उतिष्ठत जाग्रत,व्यवहार में राष्ट्र भक्ति,दिनचर्या पुस्तक, आदि विषयों पर मंथन में विस्तृत चर्चा करते हुए समझाया गया।
प्रेरणा से पुनरुथान में कथा शिलास्मारक के बारे में आ.रवि जी (सह नगर प्रमुख) जी द्वारा बताया गया साथ ही लिंगाष्टकम स्त्रोत का अभ्यास भी कराया गया विशेष में संस्कार वर्ग शिक्षकों की सहभागिता अधिक रही जो महाविद्यालय स्तर पर अपना अध्ययन कर रहे हैं कुल उपस्थिति 25 की रही।
No comments:
Post a Comment