Tuesday, January 22, 2019

उज्जैन में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती का कार्यक्रम

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा उज्जैन के द्वारा नगर में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती विविध प्रकार के अलग-अलग आयोजन व्याख्यान, तत्काल भाषण, माल्यार्पण और पुष्पांजलि कार्यक्रम जयकारों के साथ गर्मजोशी से मनाया गया, जिनमें

1- सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, ऋषिनगर में अतिशुचि सिन्हा,आयुष, अतुल तिवारी और बिल्किस बादशाह दीदी द्वारा तत्काल भाषण किया गया ।वरिष्ठ प्राध्यापक श्री द्विवेदी जी ने विवेकानंद केन्द्र का आभार माना ।उपस्थिति 62।

2-अधिवक्ता परिषद,जिला उज्जैन ईकाई द्वारा विवेकानंद कॉलानी स्थित विवेकानंद पार्क में व्याख्यान का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व गगन गीत के साथ स्वामी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।उपस्थिति 22।

3-श्री महाकालेश्वर वैदिक शोध संस्थान,चिंतामन रोड,में गुरुकुल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच संस्था संचालक श्री पियूष त्रिपाठी जी ने स्वामी जी के विचार रखे और सामुहिक सूर्यनमस्कार किया गया ।उपस्थिति 76।

4-श्री कण्व ऋषि गुरुकुल,चिंतामण रोड,में विवेकानंद केन्द्र के विभाग संपर्क प्रमुख श्री धर्मेंद्र बिपट जी द्वारा स्वामी जी के उठो!जागो!उद्घोषणा के महत्व को बताया गया एवं केन्द्र के पूर्णकालिक श्री आकाश तोमर द्वारा सामूहिक सूर्यनमस्कार करवाया गया।उपस्थिति 62।

5-श्री जी इस्टीट्यूट ,कालीदास महिला महाविद्यालय के सामने राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया जिसमें मुख्यवक्ता श्री धर्मेंद्र बिपट जी ने स्वामी विवेकानंद का युवकों को आवाहन किया जिससे युवाओं ने सेवा का संकल्प लिया। भाई आकाश द्वारा धर्म के लिये जिये समाज के लिये जिये गीत प्रस्तुत किया गया।उपस्थिति 32।

6-जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान,दशहरा मैदान में युवा दिवस का आयोजन किया गया प्रमुख वक्ता श्री लोकेन्द्र शर्मा जी एवं श्री जीवन प्रकाश आर्य जी थे आभार श्री किशोर जी चंदन ने माना। उपस्थिति 80।

7-विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा उज्जैन के द्वारा 291 अन्नपूर्णा नगर, नानाखेड़ा स्थित केंद्र कार्यालय पर विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर संस्कार वर्ग एवं आनंदालय का एकत्रीकरण हुआ साथ ही अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया,स्वामी विवेकानंद के विषय में उद्बोधन श्रीमती सुनीता मूले दीदी एवं भजन पूर्णकालिक कार्यकर्ता बसाव माम के द्वारा किया गया अंत में पुष्पार्चन करके प्रसाद वितरण किया गया।उपस्थिति 40।

8-शा०वाराहमिहिर उ०मा०विद्यालय, कायथा जिला उज्जैन में केन्द्र के संपर्क प्रमुख श्री कृष्णकांत शर्मा जी द्वारा स्वामी विवेकानंद पर व्याख्यान हुआ और सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन हुआ ,उपस्थिति 178।

No comments:

Post a Comment