विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा पश्चिम कर्णावती द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में युवा प्रेरणा कार्यशाला सफल युवा समर्थ भारत अभियान अंतर्गत सोमवार,20 फरवरी 2017, को प्रातः10 से दोपहर 2बजे तक संपन्न हुई। कार्यशाला में पंजीयन एवं उद्घाटन सत्र के पश्चात सूर्यमनमस्कार का प्रशिक्षण, खेल सत्र एवं चर्चा सत्र जिसका विषय "व्यावहारिक जीवन में देश भक्ति" रखा गया था। जिसमे 85 सहभागी,15 प्रोफेसर्स एवं 9 कार्यकर्ताओ ने सहभाग लिया।
कार्यशाला के समापन में अहमदाबाद विभाग प्रमुख आ. श्री नलीनकाका एवं प्रिंसिपल श्री पी. ऍम. पटेलजी की प्रेरक उपस्थिति में महाविद्यालय के कक्ष क्र. 114 का स्वामी विवेकानंद कक्ष एवं अन्य दो कक्षो का क्रमशः सुभाषचंद्र बोस एवं जगदिशचंद्र बोस नामकरण किया गया। तथा विद्यार्थियों ने आगामी तीन दिवसीय (24-26 फरवरी 2017) युवाप्रेरणा शिविर के लिए भी पंजीयन करवाया।
कार्यशाला के समापन में अहमदाबाद विभाग प्रमुख आ. श्री नलीनकाका एवं प्रिंसिपल श्री पी. ऍम. पटेलजी की प्रेरक उपस्थिति में महाविद्यालय के कक्ष क्र. 114 का स्वामी विवेकानंद कक्ष एवं अन्य दो कक्षो का क्रमशः सुभाषचंद्र बोस एवं जगदिशचंद्र बोस नामकरण किया गया। तथा विद्यार्थियों ने आगामी तीन दिवसीय (24-26 फरवरी 2017) युवाप्रेरणा शिविर के लिए भी पंजीयन करवाया।
No comments:
Post a Comment