Friday, March 20, 2015

ईन्दोर में युवा सम्मेलन

मा एकनाथजी जन्म शती पर्व के अंतर्गत् सफल युवा - युवा भारत में द्वितीय चरण युवा सम्मेल्लन २ महाविद्यालय गुजराती होमियोपेथी एवं होलकर विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस युवा सम्मेल्लनों  में  गुजराती इनोवेटिव, गुजराती प्रोफेशनल, गुजराती होमियोपेथी, DAVV, होलकर विज्ञान महाविद्यालय के छात्र कुल ६२ की संख्या में उपस्तिथ थे। युवा सम्मलेन में  ३ ओमकार और प्रार्थना के साथ प्रारंभ करते हुए युवाओं को प्रस्तावना में एकनाथजी का दिया हुआ संदेश, केंद्र के सेवा भाव का अर्थ और अभियान के चरणों का उद्देश्य बताया गया। इसके बाद २ गणों में पूर्णता, आत्मविश्वास की रचना  करके परिचय और नाम एवं आदर्श महापुरुषों का खेल खेले गये। युवा सम्मलेन में श्री अतुल सेठजी, विभाग संचालक के द्वारा “में कौन हूँ ? सफलता का मापदंड और उधेश्य पूर्ण जीवन” इस विषय पर उद्बोधन हुआ। इसके उपरान्त मै कौन ? सफलता के मापदंड ? व उद्देश्य पूर्ण जीवन? इन  विषयों पर गट चर्चा एवं “आओ कहानी गाडो” खेल हुआ और मोदीजी का सफलता से सार्थक जीवन का दृश्य दिकाया गया था। समापन में केंद्र कार्यकर्ता द्वारा केंद्र परिचय एवं आवासीय शिबिर का आह्वान देते हुए इच्छुक छात्रों का पंजीकरण करवाया गया।

No comments:

Post a Comment