विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा पटना ने 12.7.2014 को गुरु पूर्णिमा उत्सव कमला नेहरु शिशु विहार (कार्यालय से 800 मीटर दूर) में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस अवसर पर 60 की संख्या में प्रबुध्द श्रोताओं उपस्थित हुए | उत्सव के मुख्य वक्ता डॉ अजय कुमार (प्रख्यात चिकित्सक) पूर्व अध्यक्ष I.M.A. एवं मुख्य अतिथि श्री विवेकानन्द महापात्रा G.M., S.B.I. Patna थे | उत्सव का आरम्भ शांति पाठ से हुआ एव केंद्र का परिचय श्री सुरेशज (जीवनव्रती कार्यकर्ता) द्वारा दिया गया | इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ अजय कुमार ने गुरु शब्द का विश्लेषण किया एवं उसकी महता पर प्रकाश डाला | गुरु शिष्य परम्परा पर बहुत ही रोचक एव सारगर्भित संस्मरण सुनाए | मुख्य अतिथि महापात्रा जी ने VKK द्वारा इस उत्सव के मनाये जाने की विशेषता और विवेकानन्द केंद्र द्वारा मानव निर्माण हेतु देश भर में चलाये जा रहे विभिन्न आयामों के बारे में बताया | इस अवसर पर केंद्र द्वारा BOOK STALL भी लगाया गया |उत्सव का समापन पुष्पांजली एव प्रसद वितरण से हुआ |
क्रमश दिनांक 19.7.2014 को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कमला नेहरु शिशु बिहार में संस्कार वर्ग के बच्चों के द्वारा माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस अवसर पर 25 बच्चों ने अपनी माताओं का पूजन किया और माताओं ने सभी बच्चों को मामतामयी स्नेह और शुभ आशीष दिया | मुख्य अतिथि के रूप में महिला कॉलेज के प्रध्यापक डॉ. वंदना कुमारी ने माता पूजन के महत्व पर अपना विचार प्रगट किया | तत्पशचात पुष्पांजली एव प्रसाद वितरण हुआ |
No comments:
Post a Comment