Friday, July 25, 2014

युवा प्रेरणा शिविर - पटना

विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी ,शाखा पटना द्वारा दिनांक 29.6.2014  को अभियंता भवन बोरिंग रोड में युवा प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया | शिविर का समय प्रात 9.00 बजे  से 1.00 बजे तक रखा गया | शिविर में 25 युवाओं ने भाग लिया| इस अवसर पर युवाओं को प्रेरणा हेतु स्वामी जी के जीवनी पर आधारित power point prensentation दिखाया गया | MEJSPके प्रान्त पर्व प्रमुख डॉ. पंकज  ने युवाओं को स्वामी जी के जीवनी से अवगत कराया|इस अवसर पर चर्चा (G.D) का आयोजन किया गया |चर्चा का विषय था 1. श्रेष्टता की परिभाषा एवं मापदंड  2.जीवन में लक्ष्य की आवश्यकता .

इसके पश्चात प्रश्नोतरी कार्यक्रम आयोजित किया गया | शांति मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ| युवा प्रेरणा शिविर (द्वितीय चरण ) का आयोजन 20.7.2014 को कमला नेहरू शिशु विहार,पाटलीपुत्र कॉलोनी हुआ |  9.00 बजे पंजीयन प्रारंभ हुआ ,शिबिर गीत के पश्चात शिबिर परिचय हुआ|स्वमीजी के जीवन पर power point prensentation दिखाया गया | उसके पश्चात एक निबंध लेखन दिया गया जिसका विषय था “यदि स्वामीजी मेरे आदर्श हो तो मेरा भविष्य…” | सामूहिक चर्चा में “साधारण मनुष्य द्वारा असाधारण कार्य” विषय पर चर्चा और उसका प्रस्तुतीकरण हुआ| संस्कार वर्ग के बच्चों के माध्यम से स्वामीजी के जीवन की  तीन घटनाओं पर नाटक प्रस्तुत किया गया| 

खेल और क्विज़ के आयोजन के पश्चात् “मेरा भारत महान”  इस विषय पर एक power point prensentation दिया गया | अंत में केन्द्र के गतिविधियों के साथ-साथ कार्यपद्धति में समय दान के लिए आह्वान् किया गया साथ ही अगले रविवार से स्वाध्याय में उपस्थिति होगी ऐसा सभी प्रतिभागियों ने सहमति जताई है | शांति मंत्र के साथ इस युवा प्रेरणा शिबिर का समापन हुआ |

No comments:

Post a Comment