विवेकानन्द
केन्द्र कन्याकुमारी शाखा इन्दौर द्वारा साधना दिवस उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम एक्य मंत्र और गीत "दिव्य ध्येय की ओर तपस्वी जीवन भर अविचल चलता
है..” से शुरू हो गया। सुनयना दीदी के प्रस्तावना के बाद साधना दिवस के
उपलब्धमे खण्डेलवालजी, देवजी, सुनयना दीदी, अतुलजी सेठ, वाजपेयी काका
और रवीजी जोशीने प्रस्तुतीकरण दिया।
साधना दिवस के उपलक्ष मे कार्यकर्ताओं ने सेवा ही साधना इस पुस्तक के अध्याय का अभ्यास कर प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम के अन्त मे नगर प्रमुख जी ने दायित्व की घोषणा की और कार्यकर्ताऒं ने केन्द्र के पंच प्रेरणा स्त्रोत के समक्ष संकल्प लेकर आहुती अर्पण की. कार्यक्रम का संचालन नगर प्रमुख श्री अतुल शेठ जी ने किया जिसमे १९ की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थीत थे. शांति मंत्र के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।
साधना दिवस के उपलक्ष मे कार्यकर्ताओं ने सेवा ही साधना इस पुस्तक के अध्याय का अभ्यास कर प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम के अन्त मे नगर प्रमुख जी ने दायित्व की घोषणा की और कार्यकर्ताऒं ने केन्द्र के पंच प्रेरणा स्त्रोत के समक्ष संकल्प लेकर आहुती अर्पण की. कार्यक्रम का संचालन नगर प्रमुख श्री अतुल शेठ जी ने किया जिसमे १९ की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थीत थे. शांति मंत्र के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment