Sunday, September 11, 2022

Universal Brotherhood Day - VK Gaya

 दिनांक 11 सितंबर को विवेकांनद केन्द्र कन्याकुमारी शाखा गया के द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया  इस कार्यक्रम का शुभारंभ  तीन ओंकार शान्ति पाठ से किया गया । मुख्य वक्ता विवेकानन्द केन्द्र के राष्ट्रीय महासचिव माननीय भानुदास जी . एवं मुख्य अतिथि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो॰ कामेश्वर नाथ सिंह और केन्द्र के अधिकारी गण एवं सभी दायिवान कार्यकर्ता

कुल 175 लोगों की उपस्थिति रही इस कार्यक्रम को धर्म सभा भवन में आयोजित किया गया ।