Showing posts with label रायपूर. Show all posts
Showing posts with label रायपूर. Show all posts

Thursday, October 30, 2014

रायपूरमें योग सत्र का आयोजन

विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी शाखा रायपुर द्वारा दिनांक १२ अक्टूबर से २२ अक्टूबर तक योग सत्र का आयोजन किया गया। १० दिवसीय चलने वाले इस योग सत्र में सिथीलीकरण, व्यायम, सूर्य नमस्कार, आसान , प्रणायाम, क्रियाए, और अष्टांग योग पर मार्गदशर्न दिया गया। इस योग सत्र में १६ लोगो ने अपना पजीयान कराया एवं १६ लोगो की उपस्थिति रही साथ ही योग वर्ग के कार्यकरता भी रहे। कुल उपस्थिति २१ रही योग सत्र के अतिम दिवस विवेकानंद केन्द्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री सुभाष चंद्राकर जी का समापन सत्र में विवेकानंद केन्द्र परिचय एव योग पर मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ साथ ही दिवाली मिलन का कार्यक्रम भी किया गया। अतिंम दिन समापन एव दिवाली मिलन में कुल २६ लोगो की उपस्थिति रहे। योग को अपने दैनिक जीवन में उतारे इस दुष्टि से सभी ने योग वर्ग में आने की इच्छा व्यक्त की।