कार्यकर्ता का जीवन तप और त्यागमय होना चाहिए : हनुमंत राव
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की जबलपुर शाखा द्वारा हाल ही में "विमर्श कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय था "संगठन की शक्ति: कार्यकर्ता", जिसमें जबलपुर नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्री हनुमंत राव जी, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष, विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि मनुष्य का अस्तित्व अकेले कुछ नहीं है, उसके विकास में संगठित शक्तियों की भूमिका होती है। जैसे एक संतान का जन्म केवल माता-पिता के कारण नहीं होता, बल्कि अनेक अदृश्य शक्तियाँ एक साथ काम करती हैं, उसी प्रकार एक कार्यकर्ता भी समाज और संगठन के सहयोग से आकार लेता है।
No comments:
New comments are not allowed.