Thursday, May 2, 2024

आनंदालय आचार्य विशेष प्रशिक्षण शिविर

विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी, पश्चिम क्षेत्र जनजाति सेवा प्रकल्प द्वारा त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, उमराई, तलवाड़ा (बांसवाड़ा) में गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश प्रांतों का संयुक्त आनंदालय आचार्य विशेष प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक 28 अप्रैल से 4 मई 2024 तक आयोजित किया गया।


इस 7 दिवसीय शिविर में 63 शिविरार्थियों (गुजरात से 6, राजस्थान से 45 और मध्य प्रदेश से 12) ने भाग लिया। 27 कार्यकर्ताओं ने शिविर के संचालन और व्यवस्थापन में योगदान दिया। 6 विशेष अतिथि और 8 परिवार के सदस्य भी शिविर में शामिल हुए।

शिविर में प्रतिभागियों को मा. किशोरजी, श्रद्धेय नंदलाल बाबाजी, आ. रूपेशजी, आ. मीरा दीदी, आ. अरुणजी, आ. शीतल दीदी, आ. रचना दीदी, आ. लोकेशजी और प्रेमलता दीदी द्वारा विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

27 प्रांत अधिकारी, शुभचिंतक और आनंदालय दाता भी शिविर में पधारे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

शिविर का प्रभाव: इस शिविर ने प्रतिभागियों पर गहरा प्रभाव डाला। उन्होंने वेदांत, संस्कृति और राष्ट्रीय मूल्यों के बारे में बहुत कुछ सीखा। उन्होंने सेवा भावना और सामाजिक कार्य के महत्व को भी समझा। शिविर ने उन्हें अपने जीवन में सफलता और आत्म-साक्षात्कार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।