Monday, August 15, 2022

Independence Day Celebration - Gwalior

 

विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी प्रकल्प नीडम् ग्वालियर में केन्द्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ए. बालकृष्ण जी द्वारा भारत के स्वाधीनता के ७५ वर्ष पूर्ण होने पर १५ अगस्त २०२२ के दिन ध्वजारोहण किया और केन्द्र की जीवनवृति आदरणीय मीरा दीदी आसाम प्रांत संगठक द्वारा इस अवसर पर स्वाधीनता प्राप्ति में क्रांतिकारियों के योगदान के प्रेरक प्रसंगों का स्मरण कराया/