23 मार्च 2024 को विवेकानंद केंद्र गोधरा शाखा द्वारा "होली खेले रघुवीरा" थीम पर एक परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कमलेश भाई उपाध्याय (प्रांत संचालक, गुजरात प्रांत) और आदरणीय रविभाई जोशी (विभाग व्यवस्था प्रमुख, वडोदरा विभाग) उपस्थित थे।
डॉ. कमलेश भाई उपाध्याय ने "अमृत परिवार" विषय पर एक प्रेरक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने भाषा, भूषा, भोजन, भ्रमण, भवन और भजन को अपनी संस्कृति के दर्शन के अनुरूप होने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो परिवार समाज में अपना योगदान देता है, वह अमृत परिवार कहलाता है।
कार्यक्रम में गोधरा कार्यस्थान के कार्यकर्ता श्री पंकज भाई (संयोजक), श्री रोशन भाई (सह संयोजक), श्री जयदीप भाई (अमृत परिवार प्रमुख) और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। अंत में संकुल निर्माण और आगामी परिवार मिलन कार्यक्रम के लिए आवाहन किया गया।
कार्यक्रम में 70 लोग उपस्थित थे और 18 परिवारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
- "होली खेले रघुवीरा" थीम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम
- डॉ. कमलेश भाई उपाध्याय द्वारा "अमृत परिवार" विषय पर प्रेरक वक्ताव
- साहित्य प्रदर्शन एवं विक्रय
- संकुल निर्माण और आगामी परिवार मिलन कार्यक्रम के लिए आवाहन
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विवेकानंद केंद्र गोधरा शाखा सभी कार्यकर्ताओं और परिवारों अहम योगदान रहा
।
No comments:
Post a Comment