Tuesday, November 28, 2017

भगिनी निवेदिता की 150वी जयंती के उपलक्ष में लखनऊ में कार्यक्रम

6 नवम्बर को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के कलाम सेंटर में भगिनी निवेदिता की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम MBBS एवम MD करने वाले 270 छात्र छात्राएं सहभागी हुए। विशिष्ट लोगो मे प्रो. विनोद जैन, डीन, पैरा मेडिकल,विख्यात यूरोलोजिस्ट प्रो.विश्वजीत ,प्रो. राहुल जगत(यूरोलॉजी विभाग kgmu), गैस्ट्रो सर्जरी के प्रो. संजीव रुंगटा KGMU केन्द्र के शुभचिंतक प्रो. मौलीन्दू मिश्र,प्रो. शीला मिश्र,प्रो.आर बी सिंह, डॉ. भूपेंद्र,डॉ.आशुतोष और अन्य केन्द्र युवा सम्मिलित हुए। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एस. पी. सिंहे ,KGMU के कुलपति प्रो.एम.एल. बी.भट्ट एवं प्रो.विनोद जैन का उद्बोधन हुआ। मुख्य वक्ता-अश्विनि कुमार, संगठक,विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-लखनऊ ने भगिनी निवेदिता के जीवन एवं भारत प्रेम को भावपूर्ण होकर बताया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. विनोद जैन ने किया।

No comments:

Post a Comment