Friday, March 4, 2011

विजय ही विजय युवा शिविर : पटना केन्द्र

विवेकानंदा केंद्र कन्याकुमारी की शाखा पटना द्वारा विजय ही विजय युवा अभियान के अंतर्गत युवाओं को दिशा देने की दृष्टि से पुस्तक आधारित प्रतियोगिता ली गयी जो इस युवा अभियान का प्रथम चरण था ,जिसमे पटना के ७ महाविदालयों के १०५ प्रतिभागीओं ने भाग लिया |

इसमें से चयनित ६० युवाओं ने दुसरे चरण में एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया| दुसरे चरण के चयनित युवाओं का तीन दिन का आवासीय शिविर पटना में दिनांक ३ फ़रवरी से ५ फ़रवरी २०११ तक आयोजित किया गया | जिसमे ३० की अपेक्षित संख्या में से १८ युवाओं ने भाग लिया | जिसमे १३ कार्यकर्ताओं के साथ १५ भाई तथा ३ बहने शिविरार्थी रही | शिविरार्थियो को ३ गणों में बांटा गया जिनके नाम क्रमशः अशोक, चन्द्रगुप्त, कुवंर सिंह, जो बिहार के गौरवसाली इतिहास के प्रतिनिधि है, के नाम पर रखे गए | शिबिर २.२.२०११ को सायं ५ बजे से प्रारंभ कर ५.२.२०११ २.३० बजे संपन्न हुआ |

शिबिर का उदघाटन ३.२.२०११ को सुबह १० बजे मेजर जनरल के.एन .सिंह के द्वारा दीप प्रजवलन कर किया गया | दीप प्रज्वलन के बाद उन्होंने शिविराथियो को अपने अनुभव बताये |

शिबिर की दिनचर्या सुबह ४.३० बजे जागरण से लेकर रत १० बजे तक रही | शिबिर में सुबह प्रातः स्मरण ,शारीरिक ,गीता पठन के साथ परीक्षा को लेकर आज के युवाओं की मानसिकता को देखते हुए परीक्षा दे हँसते-हँसते कार्यशाला के माध्यम से तनाव रहित परीक्षा कैसे दी जाय, इस विषय पर शिविराथियो का मार्गदर्शन किया गया | श्रमानुभाव , श्रमपरिहार के बाद , गौरवसाली इतिहास ,योद्धा सन्यासी विवेकानंदा, वर्त्तमान चुनोतियाँ ,संघटनात्मक कार्य की आवश्यकता आदि विषयों पर प्रत्येक दिवस दो सत्रों के माध्यम से विषयों के ज्ञाताओं के द्वारा शिबिरार्थ्यों का मार्गदर्शन कराया गया |

बौद्धिक योद्धा तथा वर्त्तमान चुनोतियो का निदान विषयों पर मंथन कराया गया तथा उसके प्रस्तुति के लिया प्रत्येक गाना को समय दिया जाता था |दुसरे सत्र के पश्चात खेल,गीत ,कहानी ,भजन संध्या के बाद प्रेरणा से पुनरुथान में दोनों दिवस चाणक्य तहत वीर सर्वरकर की विडिओ क्लिप दखाने के बाद कुंवर सिंह तहत मंडन मिश्र के जीवन के कुछ प्रसंग शिबिरार्थियों के सामने रखे गए | अंतिम दिवस आहुति सत्र लिया गया जिसमे अधिक से अधिक समयदान तथा श्रमदान के लिए आवाहन किया गया ,लिए हुए संकल्प को भारतमाता के चरणों में फूल द्वारा अर्पित करके सभी ने उसे पूर्ण करने का आशीर्वाद लिया |समापन सत्र में निर्मल श्रीवास्तव के मुख्य अथित्ये में संपन हुआ |








For more information about various activities at Vivekananda Kendra Patna Branch, please drop an email to patna[at]vkendra.org or call at (0)-8986460740.

Original Link : http://www.vkendra.org/vijay-hi-vijay-yuva-shibir-patna-feb2011

 

No comments:

Post a Comment