Thursday, August 3, 2023

Gita Jayanti Saptah - Bhagalpur - Purniya

आज विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारीशाखा- पुर्णिया द्वारा गीता जयंती सफ्ताह के अंतगर्त  महिला महाविद्यालय में योग और गीता मानवीय जीवन का प्रबल प्रकाश स्तंभ विषय पर विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य वक्ता माननीय हनुमन्त राव जी (अखिल भारतीय उपाध्यक्ष),मुख्य अतिथि पूर्व प्रति कुलपति जयप्रकाश नारायण झा,अध्यक्षता श्री संजय सिंह प्राचार्य ने की । कार्यक्रम का संचालन प्रान्त सम्पर्क आ० विजय कुमार वर्मा जी द्वारा किया गया। विशेष उपस्थिति रामकृष्ण मिशन पुर्णिया के सचिव पूज्य जितेंद्रीयनन्द महाराज जी और आ.मुकेश कीर जी प्रान्त संगठक की रही। कुल उपस्थिति:-105 रही जिसमें महिविद्यालय की छात्राएं,प्राध्यापक के साथ नगर के प्रबुद्ध जन भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment