विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की दिल्ली शाखा में 128वां विश्व बंधुत्व दिवस उत्तर प्रांत के कार्यालय, चाणक्यपुरी , दिल्ली पर मनाया गया। विवेकनंद केंद्र उत्तर प्रांत के युवा प्रमुख निखिल यादव ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम विश्व गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के उपकुलपति आदरणीय भगवती प्रकाश शर्मा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रवण कुमार अग्रवाल जी ने की। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि भगवती प्रकाश शर्मा जी ने स्वामी विवेकानंद के विश्व बंधुत्व के संदेश पर प्रकाश डाला तथा उसकी महत्वता को रेखांकित किया। उन्होंने भारतीय संस्कृति के कई विषयों पर अपने विचार रखते हुए उसमें निहित बंधुत्व के संदेश की चर्चा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रवाल जी ने समाज को संगठित एवं एक होने की आवश्यकता पर बल देते हुए स्वामी विवेकानंद के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए श्रोताओं को प्रेरित किया। उन्होंने आह्वान किया कि समाज की युवाशक्ति आगे आए और स्वामी विवेकानंद के कार्य को समझे तथा उस को आगे बढ़ाए। कार्यक्रम में उपस्थिति सभी श्रोताओं का पूर्ण प्रतिभाग रहा।
No comments:
Post a Comment