Wednesday, November 27, 2019

जबलपुर मे संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी, शाखा जबलपुर द्वारा संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 23 जून से 26 जून 2019 तक माँ नर्मदा तट पर स्थित *कल्याणिका तपोवन आश्रम,   गोपालपुर, भेड़ाघाट, जबलपुर मे किया गया। शिविर में नगर के 5 संस्कार वर्ग से कुल 40 शिविरार्थी कार्यकर्ता एवं 13 संचालन चमू के कार्यकर्ता- कुल 53 कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं में संस्कार वर्ग संचालन के लिए आवश्यक कौशल्य का विकास करना था। शिविर का मुख्य विषय नैपुण्य था जिसके अंतर्गत संस्कार वर्ग संपर्क, खेल, गीत, मंत्र, कहानी, आज्ञाभ्यास, सूर्यनमस्कार, संस्कार वर्ग नियोजन, बैठक के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। नैपुण्य के अंतर्गत हर विषय को तीन सत्रों मे विभाजित किया गया। *सुबह* आदर्श संस्कार वर्ग के माध्यम से उन्हें आदर्श वर्ग कैसे लगाना इसका प्रत्यक्ष दर्शन, *दोपहर* के नैपुण्य में अलग अलग विषयों पर चर्चा हुई एवं *शाम* को शिविरार्थी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं संस्कार वर्ग का नियोजन एवं संचालन किया गया । शिविर में हर विषय जैसे खेल, गीत, मंत्र, कहानी, आज्ञाभ्यास, सूर्यनमस्कार, संपर्क, बैठक आदि का त्रिस्तरीय प्रशिक्षण (आदर्श रूप, नैपुण्य सत्र और व्यावहारिक अनुकरण) दिया गया।

शिविर मे बौद्धिक सत्र मे मुख्य विषय *केन्द्र कार्य का परिचय एवं कार्यकर्ता की स्पष्टता रहा* जिसके अंतर्गत "बनो और बनाओं" विषय विभाग संपर्क प्रमुख मोहन भैया द्वारा *संस्कार वर्ग क्यों और कैसे* नगर प्रमुख राजेश भैया द्वारा, *वर्तमान चुनौती एवं प्रतिसाद* विभाग प्रमुख आ. एन सी घोष काका द्वारा, "विवेकानन्द शीला स्मारक कथा" भाई नितिन नायक द्वारा, एवं  "आहुति सत्र" कर्णावती विभाग संगठक आ. कंचन दीदी द्वारा लिया गया। शिविर में शिविर अधिकारी के रूप मे आ. उत्तरा गोरे काकू एवं विभाग व्यवस्था प्रमुख आ. हेमंत मोघे काका का सानिध्य प्राप्त हुआ। शिविर के अंतिम दिवस शिविरार्थी व कार्यकर्ताओं को भ्रमण हेतु भेड़ाघाट धुआधार ले जाया गया ।

No comments:

Post a Comment