Showing posts with label Gantantar Diwas. Show all posts
Showing posts with label Gantantar Diwas. Show all posts

Thursday, January 26, 2023

गणतंत्र दिवस समारोह - भागलपुर

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा भागलपुर के द्वारा केंद्र कार्यालय में झंडोत्तोलन कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया झंडोत्तोलन नगर संचालक डॉ सुनीत कुमार ने किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी को संविधान सम्मत जीने का मार्ग दिखाता है ।
प्रांत संपर्क प्रमुख डॉ विजय कुमार वर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में केंद्र के महत्व एवं गणतंत्र दिवस की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम लोग आजादी के अमृत वर्षा काल में चल रहे हैं आने वाले वक्त में गणतंत्र का अमृत महोत्सव मनाएंगे उसके पहले हमें संविधान सम्मत अधिकार और कर्तव्य का बोध होना चाहिए ।


केंद्र के कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्र की जय चेतना का गान वंदेमातरम, मातृभूमि गान से गूंजता रहे गगन जैसे गीतों के द्वारा  प्रस्तुति रही।कार्यक्रम का संचालन सेवाव्रती कार्यकर्ता निर्मला जायसवाल द्वारा किया गया। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मनोज अस्थाना,बिनीत सिन्हा,नरेंद्र अग्रवाल,बॉबी कुमारी,आदित्य सिंह,सूरज कुमार,चंदन सहाय,राजकुमार के साथ 30 की संख्या में कार्यकर्ता भैया एवं बहनों की उपस्थित रही।